Upcoming Events

भारत में स्लम शिक्षा पर काम करने वाली एनजीओ दिवि वेलफ़ेयर सोसाइटी अमेरिका की संस्था इंटरनेशनल अकैडमी ऑफ़ बिज़नेस एवं फैकल्टी ऑफ़ आर्ट्स बीएचयू एवं लक्ष्मी बाई कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय एवं एसएमएस कॉलेज वाराणसी के साथ मिलकर 18th & 19th दिसम्बर 2023 को बीएचयू वाराणसी में विज्ञान , समाज एवं सतत विकास पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन कर रही है जिसमे देश विदेश 500 से ज़्यादा रिसर्चर , एकेडमेशियन , एनजीओ , एवं छात्र शामिल होंगे जिसमे अपने अपने क्षेत्र के जाने माने विशेषज्ञ कई स्पीकर के रूप में उपस्थित रहेंगे।

अतः आप सभी से निवेदन है कि दिवि द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में आप सभी हिस्सा लें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएँ।

इसके अलावा दिवि इस वर्ष अपने पार्टनर एनजीओ साक्षर इंडिया फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर दिवि सोशल इंपैक्ट अवार्ड का आयोजन कर रही है। जिसमें देश में काम कर रही संस्थाओं को एवं व्यतिगत रूप से कार्य कर रहे लोगों को उनके कार्य के आधार अलग- अलग केटेगरी में सम्मानित किया जाना है।

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रतिभाग एवं शोध पत्र प्रस्तुति हेतु 5 दिसंबर 2023 तक शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी पंजीकरण कर सकते है।
उत्कृष्ट शोध पत्रों को प्रकाशित भी किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी नीचे ब्रोशर में संलग्न है।

संपर्क सूत्र- +91-9721545929
Email -Conference@diviwelfaresociety.org
Award Award@diviwelfaresociety.org
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें-
www.diviwelfaresociety.org

ICSSSD2023